ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गयाजी प्लेटफार्म नंबर 3 से 102 जीवित कछुआ हुआ बरामद।

 



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATH NEWS 11 GROUP:- दिनांक 18/12/2025 को गया स्टेशन पर वरिय अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट गया निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव एवं निरीक्षक चंदन कुमार (अ०आ०शा०/गया)के कुशल नेतृत्व में रेलवे स्टेशन  परिक्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु आर.पी.एफ. गया जी के सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद,  सभी रेसुब पोस्ट गया, अ०आ०शा०/गया  के सहायक निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी,


आरक्षी विपिन कुमार, प्रधान आरक्षी महेश ठाकुर एवं उप निरी० मुकेश कुमार साथ स्टाफ सीपीडीएस टीम गया उपरोक्त सभी पी०एफ० नं0-2/3 पर संयुक्त रूप से अपराध निगरानी हेतू गस्त कर रहे थे, गश्त के दौरान समय करीब 22.30 बजे पी०एफ० नं0-03 पर खड़ी गाड़ी सं0-13010 (दून एक्सप्रेस) के  कोच एस 3 की चेकिंग करने के दौरान पांच अदद पिठू बैग एवं एक झोला संदिग्ध अवस्था में दिखा। चेक करने पर पांच पिटू बैग एवं एक झोला में कुल 102 अदद जिंदा कछुआ पाया गया। कछुओं के बारे में आस पास के बैठे यात्रियों से पूछ-ताछ किया गया लेकिन किसी ने उक्त बैग एवं झोला के बारे में कुछ भी नहीं बताया कछुआ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तरह संरक्षित व अमुल्य जन्तु है। लिहाजा उक्त कछुआ को बरामद किया गया। सभी बैग समेत कछुआ को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया लाया गया एवं इस बारे में गयाजी वन विभाग को सूचना दी गयी। रेंज अधिकारी सुश्री आरती कुमारी वन विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु कुल 102 कछुआ सही सलामत सुपुर्द किया गया। महोदय रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया रेल यात्रियो की सुरक्षा के साथ-साथ वन्य जीव संरक्षण के प्रति प्रतिबद्वता को दर्शाता है । उक्त का अनुमानित किमत 5100000₹ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post