ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

21 दिसंबर रविवार को एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है आखिर कहां आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।






एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में 26वें मानस महायज्ञ के विराट आयोजन को लेकर 21 दिसंबर रविवार को एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मानस महायज्ञ के 26वें अधिवेशन की तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह करेंगे। इस मौके पर समिति के सभी कोटि के सदस्यों - यथा विशिष्ट स्थाई सदस्य, स्थाई सदस्य एवं सामान्य सदस्यों के साथ-साथ श्रद्धालु सज्जनों एवं माता बहनों को भी बैठक में भाग लेना अनिवार्य बताया गया है। कहा गया कि अधिक से अधिक संख्या में सभी श्रद्धालु सज्जन उक्त बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। यह बैठक सतबहिनी झरना तीर्थ के कार्यालय परिसर में 11:00 बजे दिन से प्रारंभ होगी। मालूम हो कि मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में वर्ष 2001 से लगातार मानस महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। यह महायज्ञ माघ पूर्णिमा के अगली सुबह से शुरू होकर 11 दिनों तक चलता है। श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ के तहत सतबहिनी झरना तीर्थ में एक दिन पहले विराट कलश यात्रा निकल जाती है। जबकि 9 दिन पूरे अखंड पाठ के बाद अगले दिन महापुर्णाहुति एवं महा भंडारा की जाती है। इसके अनुसार इस वर्ष 2 फरवरी को सतबहिनी की विराट कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि 3 फरवरी से 11 फरवरी तक पूजन हवन, मानस का संगीतमय पाठ एवं भारतवर्ष के विशिष्ट विद्वानों का प्रवचन होगा। वहीं 12 फरवरी 2025 को महायज्ञ की महापुर्णाहुति, महा भंडारा एवं संत विद्वानों की विदाई की जाएगी। इस महायज्ञ में झारखंड के कई जिले एवं देश के कई राज्यों के लाखों पर्यटक भाग लेते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post