गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित जमा दो उच्च विद्यालय के मैदान में आगामी रविवार को एक विशाल कैंसर जागरूकता सह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 'किरण सिंह मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन' एवं 'परमेश्वरी मेडिकल सेंटर, गढ़वा' के सौजन्य से आयोजित हो रहा है।शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को उच्च स्तरीय चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराना है। इस कैंप में जिले के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी, जो मरीजों की निःशुल्क जांच कर उन्हें उचित सलाह देगी।इन बीमारियों के विशेषज्ञ होंगे उपलब्ध:शिविर में मुख्य रूप से निम्नलिखित विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे:जेनरल फिजिशियन: सामान्य बीमारियों एवं स्वास्थ्य जांच हेतु।लेप्रोस्कोपिक एवं इंडोस्कोपी सर्जन: पेट एवं ऑपरेशन संबंधी परामर्श के लिए।स्त्री रोग विशेषज्ञ: महिलाओं से संबंधित बीमारियों एवं प्रसव परामर्श हेतु।दन्त चिकित्सक: दांतों एवं मुख के रोगों की जांच के लिए। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि शिविर के दौरान कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। संस्था का लक्ष्य है कि लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सतर्क रहें और समय पर इसका इलाज शुरू कर सकें। आयोजन समिति ने कांडी प्रखंड एवं आसपास के ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाएं।
