डेहरी/तिलौथू से रिन्टू सिंह की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11 ग्रुप ऑफ मीडिया:-13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज एवं राम लखन सिंह यादव कॉलेज के कैडेटो ने औरंगाबाद शहर में अदरी नदी की बड़े ही उल्लास के साथ साफ सफाई करके विश्व नदी दिवस सेलिब्रेट किया । एन सी सी कैडेटो ने औरंगाबाद की जनता को नदी के महत्व और नदियों के साफ सफाई के लिए मार्च पास्ट कर जागरूक किया ।साथ यह भी बताया कि अद्री नदी हमारे जीवन में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखती है और हम नदियों को पवित्र मानते हैं तथा हमारे संस्कृति में नदियां विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रथाओं का अभिन्न अंग है।
आज विश्व नदी दिवस के अवसर पर शुरू किए गए सामूहिक संरक्षण प्रयासों से महत्वपूर्ण पर्यावरण में लाभ भी है जिसमें जल की गुणवत्ता में सुधार तथा जैव विविधता में वृद्धि होती है ।
इस मौके पर कैडेटो ने औरंगाबाद की जनता को जागरूक करते हुए यह बताया कि हमें हमेशा पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए तथा अंत में सभी कैडेट्स ने नदियों के रखरखाव की भी शपथ ली ।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेड क्रॉस सोसायटी सचिव दीपक कुमार ,ए एन ओ डॉक्टर विवेक कुमार ,सी टी ओ मनजीत कुमार के साथ-साथ बटालियन के पी आई स्टाफ उपस्थित रहे ।
इस कार्य हेतु बटालियन के पी आई स्टाफ ने एनसीसी कैडेटों के काम की खूब सराहना की।