ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एक्शन में नगर निगम,कचरा फेंकने को ले वसूले पांच हजार, एवँ विभिन्न मदों में 2100 रुपये का लगाया जुर्माना।

  


सासाराम:-डीएम के निर्देश के बाद नगर निगम ने भी अतिक्रमण हटाने को लेकर अपने अभियान में तेजी ला दिया है.   रौजा रोड जीटी रोड के किनारे पोस्ट ऑफिस रोड में अतिक्रमण को लेकर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई की. इस दौरान अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला गया. रौजा रोड में नारियल बचनेवालों से कचरा फैलाने के लिए एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया, जिससे कचरा मद में कुल पांच हजार रुपये राशि की वसूली की गयी. इसके अलावा अन्य नियमों को नहीं मानने वालों से करीब 2100 रुपये की वसूली की गयी. यह जानकारी स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम ने दी. उन्होंने कहा कि प्रभारी नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कचरा फैलाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post