ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

घर में घुसे चोर, नगदी व जेवरात ले हुए फरार.




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.


गायघाट । कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव में सोमवार की रात चोर सीढ़ी का दरवाजा काटकर घर में घुस गए। आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और लाखों रुपये का जेवरात चुराकर छत के रास्ते फरार हो गए।


जिस कमरे में चोरी हुई उसके सामने के दो कमरों में लोग सो रहे थे। सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो कमरे में सामान बिखरा देख तत्काल मामले की जानकारी डायल 112 को दी। डायल 112 की सूचना पर कलवारी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका-ए- मुआयना किया।


छरदही गांव के त्रिलोकी नाथ के घर में सोमवार की रात में चोर दीवार और बरजे के सहारे चढ़ गए। सीढ़ियों के दरवाजे को काटकर अंदर पहुंचे। त्रिलोकी का भतीजा अभिषेक दुबे और उनके भाई की पत्नी ललिता अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। जिस कमरे कलवारी क्षेत्र के छरदही गांव में हुई वारदात में सारा सामान रखा हुआ था उसमें कोई नहीं सो रहा था। त्रिलोकी बरामदे में सो रहे थे चोरों ने अलमारी और बक्से को तोड़कर उसमें रखे हुए दो लाख नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर छत के रास्ते फरार हो गए। सुबह 5:30 बजे जब ललिता देवी घर की सफाई करने के लिए गईं तो कमरे में सामान बिखरा देख अभिषेक को जगाय। शोरगुल होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।


सूचना पर डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद चौकी प्रभारी गायघाट जितेंद्र मिश्रा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एक सप्ताह के अंदर गांव में तीसरी चोरी होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस अब तक पिछली दोनों चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई थी कि इस तीसरी चोरी से प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post