ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी मुखिया ने पंचायत के जनता से किया अपील व क्या कुछ कहा आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत मुखिया विजय राम लगातार अपनी पंचायत में विकास कार्य तेजी गति से कर रहे हैं इनका कार्य से ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है कांडी मुखिया का कहना है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी काम बाकी नहीं रहेगा उन्होंने पन्द्रहवें वित्त से राजू सोनी के घर से लेकर काली चरण के घर तक 200 सौ फ़ीट पथ निर्माण, कांडी थाना प्रांगण में झंडा तोलन करने के स्थान पर फेवर ब्लॉक 150 फ़ीट निर्माण नवीन मेहता के घर से लेकर सिता राम मेहता के घर तक 250 फ़ीट पीसीसी पथ निर्माण किया जा रहा है


वहीं मेन रोड से लेकर गोविन्द राम के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कराने की बात कही व उन्होंने ने अपने पंचायत के जनता से अपील करते हुए कहा कि आवास निर्माण में कोई भी जनता किसी भी व्यक्ति को घूस नहीं दें यह योजना सरकार का महत्व पूर्ण योजना है ताकि गरीब मजदूर व्यक्ति  अपना आसियाना बना सकें अगर कोई भी दलाल या पदाधिकारी घूस मांगता है तो इसकी शिकायत हमसे जरुर करें ऐसे पदाधिकारी के शिक़ायत हम वरीय पदाधिकारी से मिलकर मिलकर कानूनी कार्रवाई करा सकें ताकि हमारे पंचायत के सभी जनता को आसानी से आवास का लाभ मिल सकें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post