ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारी के तबादला, औरंगाबाद में नये एसपी बने अम्बरीष राहुल ।

 



औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट। 


औरंगाबाद।आज दिनांक 12/09/2024 बिहार में गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। 15 जिलों के एसपी समेत कुल 29 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। आलोक राज के बिहार पुलिस महानिदेशक बनने के बाद यह सबसे बड़ा तबादला है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि इन

शिवहर, पूर्णिया, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, कटिहार, रोहतास, गोपालगंज, नालंदा, भोजपुर, जमुई, नवादा, लखीसराय और बक्सर जिले में नये एसपी बनाये गये हैं. इनके साथ ही पटना के तीनों सिटी एसपी (पश्चिमी, पूर्वी एवं मध्य) और ग्रामीण एसपी का भी तबादला हुआ है। नवादा के पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल को औरंगाबाद जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया।शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर का एसपी बनाया गया, समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक बिनय तिवारी को मुजफ्फरपुर रेल का एसपी बनाया गया, नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया, शिवहर एसपी अनन्त कुमार राय को बीएमपी 16 का कमांडेंट बनाया गया, गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात को पुर्वी चम्पारण का एसपी बनाया गया, जमुई के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन को पश्चिम चम्पारण का एसपी बनाया गया, रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को विशेष शाखा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया, भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को एसटीएफ बनाया गया है। अजय कुमार को लखीसराय का एसपी बनाया गया, दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को बक्सर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। बिहार में आज उनतीस आईपीएस अधिकारी को तबादला किया गया, जिसमें पन्द्रह जिले में नये पुलिस अधीक्षक बनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post