ATH न्यूज़ 11से दीपिका की रिपोर्ट ।
मोरबे /गढ़वा :- आज दिनांक 11/9/2024 प्रखंड स्तरीय खेलों प्रतियोगिता 2024- 25 जो कि मुखदेव प्लस टू स्कूल(करमडीह) में आयोजित हुई है जिसमें मोरबे स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा। अंडर 14 गर्ल्स एवं बॉयज कबड्डी को को दोनों में एक तरफा विजय रही अंडर 14 गर्ल्स फुटबॉल में विजेता रहे और बॉयज फुटबॉल में उपविजेता रहा इसके अलावा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मी ,200 मी ,400 मीटर, 600 मी लॉन्ग जंप, हाई जम्प, डिस्कस सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान रहा। 100 मी गर्ल्स में चांदनी कुमारी, लॉन्ग जंप में चांदनी कुमारी ,200 मीटर में सीमा कुमारी, 400 मीटर में अंजली कुमारी और 600 मीटर में नंदनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं बालक वर्ग में 100 मी और हाई जंप में वीरू उरांव ,200 मीटर में बादल कुमार, 600 मीटर में सुभाष प्रसाद और 400 मीटर में प्रथम स्थान चंदन प्रसाद द्वितीय स्थान रहे। शॉट पुट में चंदन प्रसाद प्रथम डिस्कस थ्रो में गोलू कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रिले रेस में बालक -बालिकाओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । लॉन्ग जंप में गोलू कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तथा कबड्डी एवं खो -खो में दोनो में बालक - बालिकाओं ने जीत का डंका बजाया । वही अंडर -17 बालक -बालिकाओं की प्रतियोगिता कल 12/09/2024 को होगी। मौके पर प्रभारी प्रधानाचर्य सह शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार मौर्य , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा रानी सहित अन्य उपस्थित थें। बच्चों के जीत पर पुरा विद्यालय परिवार गर्वान्वित है।
