बिक्रमगंज सिटी रिपोर्टर गौतम कुमार की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA :-15वा दिल्ली मैराथन दिल्ली के दर्शन राजघाट में हुआ । जिसमें बिहार की खिलाड़ियों ने उसमें भाग लिए। बिहार के रोहतास जिला से बिक्रमगंज प्रखंड के तेंदूनी टोला के निवासी मुन्ना साह की बेटी छोटी कुमारी ने दिल्ली रैनफ़ैन में पहला स्थान प्राप्त की। आयोजन कर्ता सुनीता गोधरा ने बताया कि इस तरह का मैराथन का आयोजन दिल्ली में हर साल कराया जाता है, जिसमें भारत से अलग-अलग राज्य के खिलाड़ी अपना अपना प्रतिभा प्रदर्शन करते हैं। साथ ही साथ स्टेडियम कोच नरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बिक्रमगंज 0.5 अकादमी के कोच बृजमोहन यादव ने बताया कि 15वीं दिल्ली मैराथन में हमारे अकादमी के बच्चे अच्छे प्रदर्शन किया। जिसमें छोटी कुमारी ने पहला स्थान 1 किलोमीटर में प्राप्त की जिसका रिकॉर्ड 4.19 मिनट रहा।
छोटी कुमारी ने बताई कि हमारा मेडल प्राप्त करने के पीछे मेरे पिता और कोच बृजमोहन यादव का बहुत सहयोग रहा। छोटी कुमारी ने बताई की आने वाले दिनों में अपने प्रखंड बिक्रमगंज से बच्चे नेशनल रिकॉर्ड बनाएंगे उसके लिए तैयारी 0.5 एकेडमी बिक्रमगंज में अच्छी तरह से कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद गौतम कुमार, विक्की गुप्ता, चंद्रबली पटेल, ने खिलाड़ियों को हौसला बुलंद की और बहुत सारा बधाई दी।