ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

उत्तर कोयल नहर से बड़ी मशक्कत के बाद शव को किया गया बरामद.

औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट। 



औरंगाबाद-आज दिनांक 14/09/2024 शनिवार की शाम कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढ़ीबर गांव के समीप उत्तर कोयल नहर पर बने सुरंगनुमा पुल से एक युवक की लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान प्रयागराज जिला के मेजा तहसील अंतर्गत प्राणीपुर गांव निवासी अभिषेक पांडेय के रूप में की गई है। मृतक के चाचा जयशंकर पांडेय ने बताया कि उनका 32 वर्षीय भतीजा अभिषेक पांडेय चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी के मोहनिया ब्रांच में मैनेजर के पोस्ट पर काम करता था। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके भतीजे का अपहरण कर विगत छह सितंबर को पैसेंजर या इंटरसिटी ट्रेन द्वारा मोहनिया से नबीनगर स्टेशन लाया गया और उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि नबीनगर स्टेशन पर लगे कैमरे में देखा गया कि अभिषेक किसी महिला के साथ स्टेशन पर रुका हुआ है और उसके आसपास तीन-चार लोग घूम रहे हैं। जब स्टेशन पर भीड़  खत्म हो गया तो महिला ने उनके भतीजे को इशारा किया कि आसपास घूम रहे लोगों के साथ चला जाए। इसके बाद महिला दूसरे दरवाजे से बाहर निकल गई और अभिषेक उन लोगों साथ चला गया। 


 फोन नहीं लगने पर परिजन को अनहोनी का आशंका होने लगा तत्पश्चात  छानबीन करने लगे .

6 सितंबर की शाम से मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। परिजनों ने सोचा कि मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण बंद हो गया होगा। परंतु अगले दिन जब फोन नहीं लगा तब उन्होंने खोजबीन करना शुरू किया। मृतक के सहकर्मी ने परिजनों को बताया कि नबीनगर स्टेशन के बाद उसे JH14J 1242 नंबर की बाइक से ले जाया गया है। मृतक ने बाइक का नंबर अपने सहकर्मी को भेजा था। परिजन मृतक के अंतिम मोबाइल लोकेशन के आधार पर नवीनगर थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव के समीप नहर पर बने यात्री शेड पहुंचे। जहां उन्हें मृतक का आईडी कार्ड, बैग, पर्स, एटीएम कार्ड बिखरा हुआ मिला। यात्री शेड में ही खून के धब्बे और डेड बॉडी को घसीट कर नहर की तरफ ले जाने के निशान मिलें। इसके बाद परिजन मृतक को ढूंढते हुए ढीबर गांव के समीप पहुंचें। जहां ग्रामीणों ने बताया कि 8 सितंबर को एक लाश बहते हुए यहां आया था। ग्रामीणों ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया हुआ लाश का वीडियो परिजनों को दिखाया। वीडियो में देखा जा रहा है कि मृतक के हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए हैं और चेहरा पानी में डूबा हुआ है। मृतक के कपड़ों को देखकर परिजनों ने युवक की पहचान की। इसके बाद प्रशासन की मदद से उत्तर कोयल नहर में पानी का आमद बंद कराया गया। जलस्तर कम होने के बाद मृतक की लाश सुरंगनुमा पुल से बाहर आ गई। कुटुंबा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों के सूपूर्द कर दिया। 


 यूपी पुलिस कर रही छानबीन-

परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसने मृतक के साथ नबीनगर स्टेशन पर दिखी महिला को हिरासत में ले लिया है। महिला की पहचान मोहनिया की संगीता गौड़ के रूप में हुई। वहीं मृतक को नवीनगर से जिस बाइक पर ले जाया गया था उसकी भी पहचान कर ली गई है। वह बाइक गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव निवासी कलामुद्दीन के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस कलामुद्दीन की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post