औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट ।
औरंगाबाद।आज दिनांक 20/09/2024 कुटुम्बा प्रखंड के कुटुंबा पंचायत में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह का संगठन पर्व सदस्यता अभियान के निमित ग्राम झिकटीया,बदरपुर,कुटुंबा पूर्व बाजार,पश्चिम बाजार,मिर्जापुर और गोवास में सघन जनसंपर्क किया गया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि टोल फ्री नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर आसानी से भाजपा का सदस्य बना जा सकता है।उन्होंने बताया कि जो पहले से भी सदस्य हैं उनको भी इसी प्रक्रिया के तहत अपनी सदस्यता दोबारा करना अनिवार्य है।भाजपा का सदस्यता सभी को क्यों लेना चाहिए इस विषय पर उन्होंने मार्गदर्शन किया।कुल मिलाकर कुटुंबा पंचायत के 6 जगह पर सभा कर लोगो को सदस्य बनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने किया।साथ में विधानसभा संयोजक जीतू तिवारी, महामंत्री अभय पासवान, उपाध्यक्ष सोनू मालाकार, पिन्टू सक्सेना, प्रेम चन्द्रवंशी, रोहित कश्यप, वरिष्ठ रामबिलास सिंह, विनय शर्मा, अजीत पाण्डेय, विनय सिंह, प्रमोद मौआर, मिथिलेश मौआर, छोटे सिंह, बिनोद सिंह, लल्लू सिंह, बाबू सिंह, दशरथ प्रसाद, भगवान प्रसाद, बिरेन्द्र तिवारी, नन्दु गुप्ता, राजेश प्रसाद सत्येंद्र सिंह, बब्लू तिवारी, लक्ष्मी नारायण आदि।
