गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला पंचायत सचिवालय के पास मैदान में शनिवार को लमारी कला आजीविका महिला का संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलम्बी सहकारी समिति के द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रखण्ड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रेम वर्धन, बीपीएम विक्रांत कुमार व मुखिया कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को समूह की महिलाओं ने बुके देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथियों ने उपस्थित समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा जो महिलाएं से ऋण लेती हैं, वे अन्य कार्यों में खर्च न करें, बल्कि उस पैसे के माध्यम से स्वावलम्बी बनें। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, खुटहेरिया मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम, सीसी आई पी आर पी संदीप कुमार, सीसी अग्निवेश शुक्ला, बीआरपी ममता देवी, बैंक सखी अंजू देवी, जीआरपी दीपांजलि देवी, चंद्रावती देवी, ए डब्ल्यू प्रीति देवी, सी आर पी इ पी रूबी देवी, एफ एल सी आर पी प्रतिमा देवी, रीता देवी सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
