गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में एक ओर सरकार के द्वारा गरीबों को दो वक्त की रोटी के लिए राशन उपलब्ध करवाई जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राशन को गमन कर अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं आश्चर्य की बात तो तब हुईं की मामले की जानकारी होते हुए भी पदाधिकारी अपनी आंखे बन्द किए रहते हैं यह कोई नई बात नहीं है प्रखंड क्षेत्र में हर महीने कम से कम ऐसी दो चार मामले तो सामने आ ही जाती हैं इसी बीच अब ऐसा ही मामला सामने निकल कर आई है ,यह मामला है कांडी प्रखंड के पतीला पंचायत अंतर्गत जागृति महिला समूह जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राजेंद्र राम तथा पतीला के डीलर रफीक अंसारी के द्वारा अगस्त व सितम्बर माह के राशन लाभुकों को नहीं दिया गया। तो यह जाहिर सी बात है कि राशन का कालाबाजारी किया गया।इस वजह से ग्रामीणों ने जम कर बवाल काटा जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पंचायत के युवा मुखिया अमित कुमार दुबे से मामले की शिकायत की गई ग्रामीणों के शिकायत के द्वारा पंचायत के युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने तत्काल रूप से संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर जागृति महिला समूह जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राजेंद्र राम तथा पतीला के डीलर रफीक अंसारी दोनो जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई ।
जिसके बाद उन्होंने बीडीओ सह सीओ राकेश कुमार सहाय को मामले की जानकारी दिया गया ।मौके पर उपस्थित लाभुकों ने बताया की जब हमलोग राशन लेने के लिए डीलर को फोन करते हैं तो डीलर के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोला जाता है की साला चमार बिगड़ गया है। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सहाय ने कहा की जिला आपूर्ति पदाधिकारी से बात कर इन सभी लाभुकों को दो महीने का राशन दिलवाया जाएगा। और इस मामले की जांच कर जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर इनके उपर एफआईआर किया जायेगा मौके पर उपस्थित पंचायत के युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा की अगर डीलर के द्वारा इन लाभुकों को राशन नहीं दिया जाता है तो हमलोग मजबूरन वरीय पदाधिकारी गढ़वा डीसी के पास जायेंगे और वहां शिकायत करेंगे जिसके बाद आश्वासन देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सहाय ने कहा की सभी लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर दो महीने का राशन डीलर के द्वारा उपलब्ध करवा दिया जायेगा। वहीं मौके कार्ड धारी, ,आविद अंसारी,नुरैसा बीबी,मुबारक अंसारी,सरयू राय, प्रवेश राम,मुकेश साव,सैयद अंसारी,सहीत सभी कार्ड धारी मौजूद थे।