ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आरपीएफ ने होम सिग्नल का केबल चोरी करते एक दबोचा ,एक फरार ....



सासाराम :-सासाराम आरपीएफ ने कुदरा स्टेशन के समीप से रेलवे का होम सिग्नल का केबल चोरी करते एक चोर को गिरफ्तार किया है. लेकिन एक चोर फरार हो गया. गिरफ्तार चोर कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के औरगांव निवासी रामधनी राम के बेटा कौशल कुमार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने प्रदान की. उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक डी एस राणावत के साथ एएसआई जितेन्द्र कुमार चौधरी साथ कुदरा कैंपिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी शोभनाथ राम साथ स्टाफ सभी आपराधिक गतिविधि की निगरानी  कर रहे थे. उसी क्रम में कुदरा स्टेशन से पूरब सकरी नहर की तरफ बढ़े तो देखा कि दो व्यक्ति रेलवे लाइन पर होम सिग्नल के पास कुछ कर रहे हैं. जिनको देख आरपीएफ टीम को सतर्क कर छुपाव हासिल करते हुए उनके नजदीक पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति तार को काट रहा है तथा दूसरे व्यक्ति कटे तार को साइड में रेल लाइन के किनारे स्थित झाड़ियां में छुपा कर रख रहा है. जिनको पकड़ने हेतु चारों तरफ से घेर कर दबीश दिया गया. जहां मौके पर एक व्यक्ति को दबोच लिया तथा दूसरे व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. इधर प्राथमिकी दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दूसरे की तलाश जारी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post