गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित आर्या इंटिरीयर व हार्डवेयर दुकान का उदघाटन बुधवार को किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड युवा विकास पार्टी के सुप्रीमो सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे ने नारियल फोड़ कर फीता काट कर विधिवत उदघाट्न किया। इस दौरान विकास दुबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त दुकान इंटिरीयर व हार्डवेयर के लिए उपयुक्त है। यहां उचित मूल्य पर सम्बंधित सामग्री उपलब्ध रहेगा। जबकि आर्या इंटिरीयर हार्डवेयर दुकान के प्रो. दिलीप कुमार शर्मा ने कहा की इस दुकान में इंटिरीयर, हार्डवेयर व फर्नीचर्स से संबंधित सभी सामग्री उचित मूल्य पर दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि एक बार मौका अवश्य दें। इसके बाद ग्राहक स्वयं ही बार-बार आएंगे। किसी भी ग्राहक को कोई दिक्कत नहीं होगी। मौके पर कांडी मुखियाओं विजय राम, उपस्थित रमेश चंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, आदित्य शर्मा, दिनेश राम, सुनील सोनी, रामप्रवेश शर्मा, कामेश्वर मेहता, कमलेश मेहता, नन्दन मेहता, रविकांत सिंह पेंटर, गोलु, शेखर, निखिल सोनी, राजेश सिंह, उदय सिंह, दिरगज सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।