ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

42 बिहार बटालियन NCC द्वारा शहर का मशहूर शेरशाह सूरी मकबरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

 


ATH  NEWS  11 :-42 बिहार बटालियन एनoसीoसीo सासाराम के एoओ ऑफिसर अनूप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह 8 बजे से शहर के मशहूर शेर शाह सूरी का मकबरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे नगर निगम के कर्मचारी भी सामिल थे इस अभियान में पूरे मकबरा की साफ सफाई की गई साफ सफाई को लेकर एoओ ऑफिसर अनूप कुमार ने कैडेटों को बताया कि सवछता अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना और सफाई के अच्छे प्रथाओं को प्रमोट करना है। यह अभियान लोगों के बीच स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। इसके तहत, नागरिकों से अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया जाता है।  सबसे पहले देश को स्वच्छ रखने के लिए खुद को गंदगी फैलने से रोकना परेगा तब दूसरो को जागरूक कर के बताना है की आप कूड़ा कचड़ा कूड़ेदान में ही डाले और कूड़ा-कचरा न फैलाएँ : सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कचरा फैलाने से बचना चाहिए। कूड़ेदान का इस्तेमाल करना एक बहुत अच्छी आदत है, क्योंकि एक छोटा-सा कूड़ा-कचरा समय के साथ कचरे में बदल सकता है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और प्रदूषण होता है। पेड़ लगाएँ: पेड़ लगाना हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए एक बहुत अच्छा और सरल काम है लोग क्या काम करते है की दुकान से कोई भी खाने का सामान लेते है तो खा कर उसका रेपर वही फेक देते तो अब से वैसा काम नही करना ऐसा करने से किसी और को हानि नहीं पहुंचेगा बल्कि खुद को हानि पहुंचेगा तो अब से कोई भी कूड़ा कचड़ा को कूड़ेदान में ही डाले फिर उसके बाद सभी सफाई कर्मचारियों को 42 बिहार बटालियन एनoसीoसीo सासाराम के द्वारा सर्टफेक्ट भी दिया गया इस कार्यक्रम में फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार सीoटीoओ अशोक कुमार सीoटीoओ जोती कुमारी सूबेदार अवधेश कुमार , नायक सूबेदार पर्शा राम , सीoएचoएम सुखवेंद्र सिंह सीoएचoएम रमन कुमार एसoयूoओ राजश्री कुमारी , गीता कुमारी , यूoओ साक्षी कुमारी , कैडेट दुर्गेश कुमार , रौशन कुमार  और नगर निगम के सफाई कर्मचारी प्रबंधक राजा बाबू , सुपरवाइजर आलोक रंजन, चांद रसीद खान , प्रिंस कुमार ,धर्मराज कुमार की अहम भूमिका रही इस कार्यक्रम में कुल 186 कैडेट एवं 11 सफाई कर्मचारी सामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post