सासाराम -पिछले तीन माह से पारिश्रमिक नहीं मिलने से आक्रोशित एंबुलेंस चालक डीपीएम कार्यालय सासाराम के समक्ष हड़ताल कर दिया।एंबुलेंस चालक ने बताया कि पिछले तीन माह का वेतन नहीं मिला चौथा माह हो गया ।दशहरा पर्व में भी एंबुलेंस चालक के वेतन का भुगतान नहीं किया गया ।आश्वासन पर आश्वासन मिलने के बावजूद दशहरा में भी वेतन भुगतान नहीं होने से सदर अस्पताल सासाराम स्थित डीपीएम कार्यालय के समक्ष हड़ताल की गई।लोगों ने कहा कि जब तक उनकी वेतन की भुगतान नहीं होती है तब तक के हड़ताल जारी रहेगा ।रोहतास जिला सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि एंबुलेंस चालक बिना सूचना के एंबुलेंस का चाबी सौंप कर हड़ताल पर बैठ गए हैं जो न्यायाउचित नहीं है।
अचानक एंबुलेंस चालक के हड़ताल पर बैठने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर बात की गई है जल्द ही उनके बकाए वेतन भुगतान किया जाएगा।बता दूं कि रोहतास जिले में एंबुलेंस चालक के अचानक हड़ताल होने से मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।मरीज को निजी एंबुलेंस के भरोसे मोटी रकम चुकता कर कर मजबूरन अस्पताल तक आना पड़ा ।गौरतलब हो कि हड़ताल के 8 घंटा बीतने के बाद भी रोहतास जिला स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की,जिससे सवाल खड़े होने लगे हैं।