ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बीडीसी अभिनन्दन शर्मा ने गरदाहा मठ में दिया बड़ी योगदान।

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम पंचायत ख़ुटहेरिया  के दक्षिणी 

क्षेत्र के बीडीसी अभिनंदन शर्मा ने अति प्राचीन  गरदाहा मठ में लगाया गया साउंड सिस्टम।नवरात्रि के शुभ अवसर पर खुटहेरिया पंचायत के बीडीसी अभिनंदन शर्मा ने अपने निजी खर्च से गरदहा मठ पर साउंड सिस्टम लगाए ।


बताते चले के की इसके पहले भी इन्होंने अपने क्षेत्र में ग्राम कुशहा देवी धाम , ख़ुटहेरिया दुर्गा मंडप व  गोसांग मंदिर में सभी जगह इन्होंने अपने निजी खर्च से साउंड सिस्टम लगाया है।इनका कहना है कि सभी मंदिरों से प्रतिदिन सुबह शाम  भजन बजेगा तो  वातारण शुद्ध होगा।भजन सुनकर लोगों के बीच आत्मसुधी होगी।

मौके पर मौजूद महंत बाबा, प्रमोद पूरी ,अजय सिंह, विजय सिंह, श्रीकांत ठाकुर ,पंकज कुमार ,द्वारिका शर्मा, रवि कुमार, जितेंद्र सिंह ,मृत्युंजय सिंह, कुंडल कुमार, राजकुमार सिंह, सकेंद्र कुमार, अवध चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post