ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जिला पंचायत परिसर हरदोई मे मनाई गई,महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती।




एटीएच न्यूज़ 11 :-आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व् पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद हरदोई मे राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप मे मनाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने जिला पंचायत परिसर मे ध्वजारोहण तथा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर क्षेत्रवासियों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इसी क्रम मे अध्यक्ष प्रेमावती ने महात्मा गाँधी की स्मृति मे वृक्षारोपण कर तथा परिसर मे श्रमदान कर महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।



इस अवसर पर आयोजित भाजपा सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत अध्यक्ष प्रेमावती ने देवी मंदिर नुमाइश मैदान, बालाजी धाम खेतुई तथा हनुमान मंदिर कराही मे श्रमदान कर, महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता, मंहत नागेन्द्र दास, मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह चंदेल, सेक्टर संयोजक धनंजय सिंह, बूथ अध्यक्ष गौरव शुक्ला, मीडिया प्रभारी अनु मोर्चा मोनू दिवाकर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post