गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में दिन बुधवार को प्रखंड के सभी मनरेगा कर्मियों की एक बैठक बीपीओ कमलेश कुमार के अध्यक्षता में की गई ।बैठक में मनरेगा योजना संबंधित कई बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई बैठक में उपस्थित रोजगार सेवकों को बीपीओ द्वारा कई दिशा निर्देश दिया गया जिसमें लंबित योजना तथा पूर्ण हो चुके टी सी बी मेडबंदी या अन्य योजना को अभिलंब बंद करना तथा आम बागवानी तथा बुआ आवास योजना में मजदूरों की भुगतान कराए जाने का निर्देश दिया गया मौके पर कनीय अभियंता योगेंद्र यादव, देव कुमार सिंह ,रोजगार सेवक मोहम्मद असलम खान, अनुज राम ,रविंद्र राम ,भिखारी राम, शिव शंकर राम ,सोनू कुमार, के आल्हा में अन्याकाई लोग मौजूद थे.