हरदोई से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट.
ATHNEWS११:-मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली देहात में बाल मित्र केंद्र में चुप्पी तोड़ - हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर क्राइम एवं बाल आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदोई द्वारा उपस्थित छात्र - छात्राओं को साइबर अपराध या अन्य किसी भी प्रकार के अपराध होने की आशंका पर अपने परिजनों या पुलिस के विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों पर जानकारी साझा करने हेतु जागरूक किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला सुरक्षा तथा नारी सशक्तिकरण को लेकर बनाई गई पेंटिंग्स प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया था तथा प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा जनपद के विभिन्न स्कूलों में पिंक पेटीकाएं लगाई गई हैं, जिसमें छात्र - छात्राएं शिकायत पत्र पेटिका में डाल सकते हैं । इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दी गई बाइट।
