ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दुर्गा पूजा नवरात्रि को लेकर गया जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त बैठक हुआ सम्पन्न।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP :-आज दिनांक 03/10/2024 को, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया एवं जिला पदाधिकारी महोदय, गया की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/नवरात्रि के सफल आयोजन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी संबंधित प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, इस उत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न करना है। बैठक के दौरान, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी पंडालों पर सतत निगरानी रखने, बेहतर भीड़ नियंत्रण, यातायात संधारण को बेहतर बनाने, और मूर्ति विसर्जन के लिए सभी घाटों पर गोताखोरों की तैनाती और बैरिकेडिंग करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और ड्रोन कैमरों का उपयोग करने पर भी जोर दिया।


इसके अतिरिक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि रात के समय यदि कोई महिला यात्रा कर रही हो और उसे असुरक्षा महसूस हो रहा हो, तो वह 112 डायल करके तुरंत मदद मांग सकती है। पुलिस उन्हे सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी। वर्तमान में यह सेवा गया जिला में उपलब्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post