ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शिव सम्पत धाम के प्रांगण से निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सिड़हा श्री शिव सम्पत धाम के प्रांगण में हो रहे 25 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का यज्ञ शाला के तैयारी पुरी कर ली गई है।यज्ञ समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य ने जानकारी दी। ‌उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार सुबह 10:00 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी‌ ।कलश यात्रा थाना रोड से होते हुए बाकी व कोयल नदी के संगम तट पर पहुंचकर संतों द्वारा विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ जल उठाया जाएगा।


इस महायज्ञ के कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भाग ले व उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों से पहुंचकर कलश यात्रा में भाग ले सकते हैं वहीं गुरुवार शाम 3:00 बजे से पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा प्रवचन सुनाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post