सासाराम:-राज्यस्तरीय ग्रामीण चिकित्सक वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन आठ दिसंबर को होगा. आर्ष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के परिसर में बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी, संरक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय संरक्षक डॉ मिथलेश चौबे व देश के सभी ग्रामीण चिकित्सक परिवार के मान सम्मान के लिए आठ दिसंबर को राज्यस्तरीय वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कराने पर चर्चा की गयी, जिसमें राज्य व केंद्र के दर्जनों विधायक और मंत्रियों को आमंत्रित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से हजारों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक हिस्सा लेंगे. सम्मान समारोह का आयोजन बाल विकास मैदान में किया जायेगा.
8 दिसंबर को होगा एकेएफ बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच का सम्मान समारोह।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
