ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

‘मेरी शादी कराओ’… कह नाराज बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला ,बचाने आई बहन भी हुई हमले का शिकार।




एटीएच न्यूज़ 11 :- गाजीपुर के बरेसर थाना के एक गांव में कलयुगी बेटे ने अपने पिता और बहन को बांका से मार घायल कर दिया. घायल इसलिए कर दिया, क्योंकि उसके पिता उसके बार-बार कहने पर भी उसकी शादी नहीं करा रहे थे, जिससे नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया. आपको बता दें कि युवक जिसकी उम्र करीब 38 साल है. वह नशे का आदी बन गया है और इसी नशे की लत को लेकर पिता उसकी शादी करने के इच्छुक नहीं हैं, जिससे नाराज होकर उसने अपने पिता और बहन को गंभीर रूप से घायल कर दिया.गाजीपुर के बरेसर थाना अंतर्गत तिलठिया गांव के रहने वाले जनार्दन पाल जिनका बेटा राजेंद्र पाल है और उसकी उम्र करीब 38 साल के आसपास है और वह नशे का इस कदर आदि है कि वह पूरे दिन नशे में चूर रहता है, जिसके कारण 38 साल की उम्र होने के बाद भी उसकी अभी तक शादी नहीं हो पाई, जिसको लेकर एक दिन पूर्व उसने अपने पिता और बहन के सिर पर घर में रखे बांके से हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

घायल पिता और पुत्री के इलाज के लिए तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया और फिर वहां से इलाज होने के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद से ही बेटा फरार चल रहा है, जिसके बाद पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि शादी नहीं होने से नाराज बेटा शनिवार की देर रात शराब पीकर घर पहुंचा और पिता से नशे में ही बहस करने लगा और इसी दौरान उसने बांका निकाल कर अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अपने पिता को घायल देखकर बेटी भी अपने पिता को बचाने आई, जिस पर बेटे ने अपनी बहन पर भी बांके से हमला कर दिया, जिससे उसकी बहन भी घायल हो गई.

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब वो भाग निकला इधर दोनों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया , जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने पिता-पुत्री को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहीं अभी इस मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ मां ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश करने में जुटी हुई है.

 

Post a Comment

Previous Post Next Post