ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पशुओं की सेहत जांच कर किया गया, दवा का वितरण।





राजकुमार तिवारी की खास रिपोर्ट।  



कलवारी। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के ग्राम पंचायत माझाखुर्द में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित किया गया।जिसमें 481 पशुओं का उपचार कर दवा वितरित किया गया। पशु चिकित्सक ने पशुपालकों को  पशुओं के टीकाकरण व कृमि नाशक सम्बन्धी जानकारी दिया।

मेले का शुभारम्भ ग्राम प्रधान राम मूर्ति यादव ने गौ पूजन कर किया।पशुचिकित्सा अधिकारी कलवारी डा. गिरीश बर्मा ने बताया कि अधिकांश पशुओं मे बुखार और पेट मे कीड़े की समस्या थी। जिन्हे दवा दिया गया और पशुपालकों को समय समय पर पशुओं के टीकाकरण कराने की सलाह दिया।

मौके पर पशुचिकित्साधिकारी बहादुरपुर डा.राजेश बर्मा, प्रभात कुमार उपाध्याय, शिवदास यादव, अरविन्द कुमार, गिरजेश सिंह, अरुण सिंह सहित तमाम पशुपालक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post