डेहरी से रिंटू देवी की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11 :- लोक आस्था के महान पर्व के छठ पर्व के अवसर पर डेहरी विधानसभा के जाने-माने समाजसेवी सह लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव व बक्सर प्रभारी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह तथा अकोढी गोला प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान छठ व्रत के अवसर पर डेहरी विधानसभा के अकोढी गोला में मां शीला वाटिका भवन तथा गांधी सेवा
आश्रम अकोढी गोला तथा डेहरी के जक्खी बीघा स्थित मां शीला भवन, डालमियानगर के एकता चौक तथा तेतराढ बक्स बाबा के समीप छठ व्रत करने वाले हजारों वर्तियोंं के बीच नि:शुल्क प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही डेहरी जखी बीघा स्थित मां शीला भवन पर नाम चीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जहां पर सैकड़ो लोग शामिल हुए तथा खरना का प्रसाद ग्रहण किया।
