डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATHNEWS11:-मानव जीवन के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है । शिक्षा के बदौलत कोई भी इंसान किसी भी ऊंचाई को छू सकता है ,इसके द्वारा किसी भी बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है उक्त बातें डालमिया नगर स्थित मॉडर्न ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह पर मुख्य अतिथि डेहरी सीओ शिबू कुमारी ने कही। उन्होंने कहा की शिक्षा में वो ताकत है जिसके बदौलत कोई भी इंसान दुनिया में बड़ा नाम कर सकता है। उन्होंने कहा की शिक्षा के बदौलत ही सभी बड़े आविष्कार हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों में जो आदत डालना चाहते हैं उसे खुद में भी लाना होगा तभी बच्चा बेहतर शिक्षा हासिल करेगा। उन्होंने मॉडर्न ग्लोबल स्कूल के बेहतर शिक्षा पद्धति की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय के निदेशक डॉ कुमार अंशुमान डेहरी शहर में बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं, वो काफिले तारीफ है । वही विशिष्ट अतिथि नेहरू कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ विजय कुमार सिंह ने विद्यालय के शिक्षा पद्धति को काफी सराहना किया और कहा कि डॉक्टर अंशुमान चिकित्सा जगत से जुड़े हुए होने के बावजूद जिस तरह से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अग्रसर है इससे आने वाले समय में शहर का भविष्य काफी उज्जवल होगा। कार्यकम को एडवाइजरी कमिटी मेंबर एआर वर्मा, अधिवक्ता मिथिलेश सिन्हा , सत्येंद्र कुशवाहा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक नृत्य संगीत और नाटक की प्रस्तुति किया गया। संचालन प्रिंसिपल कुमकुम अग्रवाल द्वारा किया गया। मौके पर समाज सेवी संजय सिंह बाला, इंद्र कुमार बाघा, अवधेश अहीर,संजय सिंह, अधिवक्ता अखिलेश कुमार,अर्जुन सिंह, नागेश्वर जी, रौशन कुमार सहित काफी संख्या में अभिभावक आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।