ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

छठ महापर्व की खुशी ग़म में बदला -आखिर क्यों? आइए जानते हैं खबर विस्तार से।


 

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के भीम एमएमबराज के  सात नम्बर गेट के पास कोयल नदी में एक युवती की डूबने से मौत हो गयी जबकि दो अन्य बच्चों को बचा लिया गया है।घटना गुरुवार की है शव को पानी से बरामद कर लिया गया है थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिए है।मृतिका की पहचान जपला थाना क्षेत्र के दरुआ गांव निवासी कुणाल किशोर तिवारी के 17 वर्षीया पुत्री निहारिका कुमारी के रूप में हुई ।


जबकि जिन  लाल  बच्चों को डूबने से बचा लिया गया है वे मृतिका का एक भाई और एक रिश्तेदार का पुत्र था उक्त परिवार अपने नाना के गांव चेचरिया निवासी दुदुन उपाध्याय के घर छठ पूजा में आये हुए थे मृतिका के पिता कुणाल किशोर तिवारी अपने बच्चों के साथ छठ पूजा का बाजार करने मोहम्मद गंज गए हुए थे बाजार करने के बाद सभी अपनी चार पहिया गाड़ी से वापस चेचरिया आ रहे थे उसी दौरान सभी गाड़ी को ऊपर खड़ा कर कोयल नदी में नहाने चले गए नहाने के दौरान सभी तीनों बच्चे कोयल नदी के गहराई में डूबने लगे जिसको देख पिता कुणाल किशोर तिवारी शोर मचाने लगे ।

पिता व अन्य ग्रामीणों की मदद से दो को बचा लिया गया है लेकिन निहारिका को नही बचाया जा सका  घटना की सूचना पाकर समाजवादी पार्टी विधायक प्रत्याशी अंजू सिंह मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांतावना दिया  घर के लोगों का रो रो कर  बुरा हाल है।  छठ की खुशी गम में बदल गया

Post a Comment

Previous Post Next Post