संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
बस्ती - बस्ती जिला अन्तर्गत बंजरिया कृषि औद्योगिक संस्थान परिसर में भारतीय किसान यूनियन इकाई परिवार के तरफ से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित चौधरी चरण सिंह की 122 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे चौधरी प्रदीप किसान ने चौधरी चरण सिंह की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया
सभा को संबोधित करते हुए चौधरी प्रदीप किसान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का व्यक्तित्व सादगी और ईमानदारी का प्रतीत था उन्होंने हमेशा किसानों और मजदूरों के हक में आवाज उठाई और चकबंदी कानून लागू कर जमीदारी प्रथा का उन्मूलन किया और किसानों के उत्थान और उनके अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की और किसानों की समस्याओं को हल करने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया साथ ही, प्रयागराज में होने वाले चिंतन शिविर में भारी संख्या में उपस्थित होने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की गई। कार्यक्रम के दौरान किसानों की एकजुटता और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति समर्पण की भावना देखने को मिली। जय जवान, जय किसान के नारे ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
जहा पर जिला अध्यक्ष हृदय राम वर्मा, जिला प्रवक्ता जटाशंकर पांडेय, हरी प्रसाद, फूल चंद चौधरी, श्याम नारायण सिंह, अभिलाष श्रीवास्तव, रामकिशोर, फूलचंद शर्मा, घनश्याम चौधरी, जोखन प्रसाद, साहब राम, रामकेश, उषा गौड़, सरिता चौधरी, राम महिपत चौधरी, राम भवन चौहान, पटेल जी, हरिराम पासवान हरीश पांडेय सहित सैकड़ों किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
