सासाराम:-शहर में ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराने को लेकर जिला परिवहन विभाग ने शहर के कलेक्ट्रेट मुख्य गेट समीप पुरानी जीटी रोड पर वाहन जांच अभियान चलाया. इसके दौरान परिवहन विभाग की पुलिस ने बाइक सवारों पर विशेष नजर रखी और ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई किया. इस विभाग ने विभिन्न ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में करीब दर्जन बाइक चालकों से 40 हजार से अधिक रुपये वसूला.
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
