बक्सा :-क्षेत्र के परशुरामपुर में जिला संरक्षक अजय त्रिपाठी के आवास पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के निर्देश पर 22 दिसंबर 2024 को लखनऊ में होने जा रहे विराट ब्राह्मण महाकुंभ सम्मेलन को लेकर पदाधिकारीयों संग एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र प्राचार्य द्वारा किया गया जहां संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख पं. श्रीपति उपाध्याय ने उपस्थित ब्राह्मणों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही। वहीं राष्ट्रीय सचिव पं. अवध नारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की लोगों में सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह है पिछले वर्ष इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए सम्मेलन में जौनपुर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और इस बार उससे अच्छी तैयारी है। तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा की लगातार इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का सहयोग मिल रहा है।
अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मण पहुंचे लखनऊ- श्रीपति .
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
