संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया जिले में अपराध नियंत्रण हेतु गया पुलिस द्वारा टॉप-10/20 अपराधकर्मियों के सूची में शामिल 50000/-रू0 का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी कृष्णा यादव की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा गया पुलिस के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा तथा तकनीकी माध्यमों से सूचना संकलित कर लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में यह सूचना प्राप्त हुई कि जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियो में शुमार 50000/-रू0 का ईनामी कुख्यात अपराधी कृष्णा यादव, पि०कन्हैया यादव, सा० बाली, थाना पंचानपुर, जिला गया जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी बेलागंज थानान्तर्गत बेला बाजार के पास आया हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम बेलागंज थानान्तर्गत बेला बाजार में छापामारी करने पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम व पता कृष्णा यादव, पि० कन्हैया यादव, सा० बाली,थाना पंचानपुर, जिला गया बताया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 03/05/2020 को वादी के द्वारा फर्दबयान दिया गया कि जब ये अपने पिजाती के साथ पंचानपुर जा रहे थे, तो रास्ते में दो मोटरसाईकिल सवार चार व्यक्ति आए और इनके साथ गाली गालौज करने लगे। मना करने पर उन्लोगों के द्वारा मारपीट करते हुए पिस्टल निकालकर फायरिंग किया किया गया। जिससे इनके पिताजी बुरी तरह जख्म हो गए। इलाज के क्रम में इनके पिताजी की मृत्यु हो गई। जिस संबंध में टिकारी (पंचानपुर) थाना द्वारा कांड संख्या-177/20, दिनांक-03/05/2020, धारा-323/341/307/302/120 (बी) / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया था, पकड़ाए अभियुक्त कृष्णा यादव कीसंलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड के एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी का नाम पता :-
कृष्णा यादव, पि० कन्हैया यादव, सा० बाली, थाना पंचानपुर, जिला गया।
कृष्णा यादव का अपराधिक इतिहास।
टिकारी (पंचानपुर) थाना कांड संख्या-138/21, दिनांक-29/03/2021, धारा-147/148/149/ 341/323/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। टिकारी (पंचानfपुर) थाना कांड संख्या-20/15, दिनांक-24/01/2015, धारा-307/379/120बी/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
----------------------------
गुमशुदा व्यक्ति को हंटरगंज झारखंड से किया गया सकुशल बरामद।
ATHNEWS 11GROUP
दिनांक-26/11/2024 को वादिनी के द्वारा चंदौती थाना को सूचना दी गई कि इनके पति घर से स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल लेकर अपने दोस्त को उसके घर छोड़कर दोस्त का अपाची मोटरसाईकिल लेकर बेला बाजार गए थे। काफी देर हो जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्क्षण थानाध्यक्ष चंदौती थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नियाजीपुर पेट्रोल पम्प स्थित कच्ची रास्ते के पास से अपाची मोटरसाईकिल, मोबाईल, जैकेट एवं हेलमेट बरामद किया गया। इस संबंध में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर चंदौती थाना द्वारा कांड सं0-448/24, दिनांक-27/11/2024, धारा-137 (2)/140 (3) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा उक्त व्यक्ति को सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे चंदौती थानाध्यक्ष, चंदौती थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनिकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा सूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान के क्रम में पता चला कि उक्त व्यक्ति हंटरगंज (झारखंड) मे है। तत्पश्चात गठित विशेष टीम एवं हंटरगंज पुलिस की सहायता से उक्त व्यक्ति को प्राथमिकी दर्ज होने के 07 दिनों के अन्दर हंटरगंज (झारखंड) से सकुशल बरामद किया गया। बरामद व्यक्ति से पुछताछ करने पर बताया गया कि मेरा एक महिला से प्रेम प्रसंग था और पिछले कुछ माह से काफी कर्ज हो जाने के कारण मैं अपना घर छोड़कर भाग गया था।
बरामद सामान :-
मोटरसाईकिल-02
मोबाईल-01
हेलमेट-01
जैकेट-01
