सासाराम - रोहतास जिले के करूप गोडारी के पास अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से ऑटो सवार चालक की मौत हो गई।वहीं ऑटो भी पूरी तरह क्षतीग्रस्त हो गया।घटना रोहतास जिले के काराकाट गोडारी थाना इलाके के बताया गया ।मृतक के परिजन ने बताया कि आयर कोठा अहरांव के रहने वाले कन्हैया राम ने अपने ऑटो लेकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान करूप गोडारी के पास अनियंत्रित एक पिकअप तथा ऑटो में टक्कर हो गई।घटना में घायल ऑटो चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाया गया।जहां गंभीर हालत में चालक को हायर सेंटर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।इसी बीच सदर अस्पताल सासाराम में चिकित्सक ने ऑटो चालक कन्हैया राम को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।
करूप गोडारी के पास अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से ऑटो सवार चालक की हुई मौत।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
