ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

करूप गोडारी के पास अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से ऑटो सवार चालक की हुई मौत।





सासाराम - रोहतास जिले के करूप गोडारी के पास अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से ऑटो सवार चालक की मौत हो गई।वहीं ऑटो भी पूरी तरह क्षतीग्रस्त हो गया।घटना रोहतास जिले के काराकाट गोडारी थाना इलाके के बताया गया ।मृतक के परिजन ने बताया कि आयर कोठा  अहरांव के रहने वाले कन्हैया राम ने अपने ऑटो लेकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान करूप गोडारी के पास अनियंत्रित एक पिकअप तथा ऑटो में टक्कर हो गई।घटना में घायल ऑटो चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाया गया।जहां गंभीर हालत में चालक को हायर सेंटर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।इसी बीच सदर अस्पताल सासाराम में चिकित्सक ने ऑटो चालक कन्हैया राम को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post