गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में प्रखंड अंचलाधिकारी अधिकारी राकेश सहाय व कांडी थाना प्रभारी अभिनाश राज़ दोनों ने मिलकर संयुक्त रूप से कांडी बाजार का ज़मीन जों78 डिसमिल भूमि अतिक्रमण किये हुए हैं उनको लाउडस्पीकर लगाकर चेतावनी देते हुए कहा है कि जीतना जल्दी हों सकें सरकारी जमीन को खाली करें अन्यथा सोमवार को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया जाएगा। जों लोग सरकारी जमीन को कब्जा किये हुए उन जमीनों को बहुत जल्द खाली करें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले67 लोगों को प्रशासन के द्वारा नोटिस दिया गया था कुछ लोग जमीन को खाली भी किये थें। लेकिन पुनः फिर से उस जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है लेकिन इस बार हर हाल में ख़ाली करना होगा यह अंतिम चेतावनी है जों लोग स्वत खाली नहीं करते हैं तों बुलडोजर लगाकर तोड़कर खाली करा दिया जाएगा।व बुलडोजर का जो भी खर्च होगा वह सारा खर्चा अतिक्रमण किए हुए लोगों से वसूली की जाएगी।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
