ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गया पुनर्गठन आखिर कहां और किस विद्यालय में आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।




गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सड़की गांव में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन ग्रामीणों के बीच ग्राम सभा के माध्यम से किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता  को सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया ।जबकि संयोजिका पद हेतु तीन उम्मीदवार के बीच चयनित सदस्यों द्वारा गुप्त मतदान कराया गया ।जिसमें नीलम देवी को पांच मत मिली वहीं पूनम देवी को मत नूरजहां बीबी को एक एक मत प्राप्त हुए बहुमत को देखते हुए नीलम देवी को संयोजिका पद हेतु चयन किया गया ।तत्पश्चात उपाध्यक्ष पद हेतु सर्व समिति से नूरजहां बीवी को चयन किया गया ।चुनाव हेतु पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी शांतिपूर्ण वातावरण में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। वहीं मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान  ,मनोज चंचल, बाबू ख़ान ,रमेश पटवा ,भूषण राम, जोखन पासवान, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता , के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post