ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अभियान चला दुर्घटना से बचने हेतु गाड़ियों पर लगाया गया रेडियम।




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


कलवारी, बस्ती - बजाज चीनी मिल रुधौली अंतर्गत आने वाले गन्ना क्रय केंद्र सेंटर पर कृषकों के ट्राली ट्रैक्टर एवं गन्ना ले जा रहे ट्रकों पर आज रेडियम स्टीकर का अभियान गन्ना केंद्र पर छेड़ा गया केंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया। 


मौके पर मौजूद कृषकों को जागरुक करते हुए सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु उर्फ गगन पांडेय ने कहा कि आप लोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें क्योंकि घने कोहरे में नजदीक भी दिखाई नहीं देता है और अगर आप मोबाइल पर बात करेंगे तो मार्ग दुर्घटना हो सकती है राहगीरों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए चीनी मिल प्रबंधन तंत्र निरंतर कार्यरत  है प्रदेश सरकार की मानसा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है हम आपकी सुरक्षा के प्रति निरंतर आपको जागरुक कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि आप लोग यातायात नियम का पालन करेंगे और सुरक्षित रहेंगे श्री पांडे ने कहा की गन्ना  ले जा रहे ट्रॉली पर लाल कपड़े पर रेडियम स्टीकर लगाकर बांधने का काम करें जिससे दूर से ही राहगीरों को ट्रॉली दिखाई दे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो कृषकों से कहा गया कि आप लोग अपने ट्रॉली के नीचे कदापि ना सोए  यदि आप ऐसा करते हैं तो आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं रेडियम स्टीकर अभियान के तहत गन्ना सेंटर ,करहली,, बहादुरपुर कुसौरा,, घोसियापुर,, गौसपुर पर खड़ी सभी कृषकों की ट्राली ट्रैक्टर और ट्रैकों पर रेडियम स्टीकर लगाया गया कृषकों से अपील की गई कि आप लोग साफ सुथरा एवं ताजा गन्ना चीनी मिल को सप्लाई करें और अपने परिवार के प्रति सुरक्षित रहें जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी  प्रवीण सिंह सेंटर कांटा लिपिक एवं क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post