ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दो मोटरसाइकिलो की हुई आमने-सामने जोरदार टक्कर -फिर हुवा क्या ?पढ़े खबर .




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया गांव स्थित मझिआंव-सुंडीपुर मुख्य सड़क के नहर चौक पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हुई। इस जबरदस्त टक्कर में एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाया गया। घटना मंगलवार दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 14 जे 6162 से गोसांग गांव के कोदवड़िया टोला निवासी रामाधार राम के लगभग 50 वर्षीय पुत्र दिनेश राम अपनी 70 वर्षीया बुआ पति स्व. मोती राम को लेकर पलामू जिला के उंटारी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत भदुमा गांव जा रहे थे। वहीं दुसरी ओर से मोटरसाइकिल नम्बर जेएच 14 के 8235 से वीरेंद्र कुमार साव पिता सुनील साव, मोनू साव पिता संजय साव व सुमंत साव पिता प्रमोद साव कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोका गांव निवासी अपने घर से मझिआंव जा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दिनेश राम भीमराज की ओर मुड़ चुके थे, इसी दौरान उक्त दोनों मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें कबूतरी कुंवर, दिनेश राम, वीरेंद्र कुमार साव व मोनू साव बुरी तरह घायल हो गए। जबकि सुमंत साव घटना स्थल से भाग निकला। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मझिआंव रेफरल अस्पताल में डॉक्टर कविता कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए सभी चारो घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज को घटना की सूचना दी गई।  सूचना पाकर एसआई विद्यासागर प्रसाद अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी हासिल की। साथ ही दोनों मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना ले जाया गया। मौके पर राणाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णा दास, ग्रामीण पंकज पांडेय, धनंजय सिंह, संतु सिंह, अक्षय सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post