ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कोई एक बार तो कोई चौथी बार पहुंचा जनता दरबार, गूंजा भूमि विवाद का मामला।

 



सासाराम:-जिले के अफसरों को भूमि विवाद का मामले को सुलझाना बोझ सा बन गया है. तो भी जिले में भूमि विवाद का मामला थम नहीं रहा है और डीएम की ओर से आयोजित की जाने वाली जनता दरबार में सबसे अधिक भूमि विवाद मामले सामने आ रहे है. जबकि, भूमि विवाद के मामलों को सुलझाने के लिए जिले के सभी थानों व अंचलों पर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. लेकिन, यहां मामले का निष्पादन होता है या खानापूर्ति की जाती है, इसका उदाहरण डीएम के जनता दरबार है, जहां एक दो अंचल का नहीं, बल्कि जिले के अधिकांश अंचलों से भूमि विवाद मामलों को निराकरण के लिए लोग पहुंच रहे है. इसी कड़ी में  कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें एक बार फिर भूमि विवाद का मामला गूंजता रहा. इस दौरान लोग परेशान दिखे. कोई पहली बार जनता दरबार में पीड़ित पहुंचे हुए थे तो कई तीन से चार बार जनता दरबार में पहुंचने के बावजूद भी अब तक नहीं हुई कार्रवाई से पीड़ित परेशान दिखे. इस दौरान पीड़ित लोगों को कहना था कि जब अंचल स्तर पर ही मामलों का निष्पादन हो जाता, तो फिर पैसा खर्च कर जिला मुख्यालय में क्यों आया जाता. अंचल स्तर पर मामले का निष्पादन नहीं होता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post