ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बकाया विजली बिल पर एक मुस्त समाधान हेतु अधिशासी अभियंता बस्ती द्वितीय के नेतृत्व में उप केन्द्र कलवारी के कर्मचारियों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली .



 

थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट .




ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ  :-आगामी 15 दिसम्बर से विद्युत विभाग द्वारा बकाया अधिभार माफी के लिए शुरू किये जा रहे एक मुस्त समाधान योजना में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सके इसके लिए विद्युत उपकेन्द्र कलवारी के कर्मियों द्वारा वृहस्पतिवार को शाम लगभग 4 बजे जागरूकता रैली निकाला गया। जागरूक रैली का नेतृत्व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बस्ती द्वितीय राम नरेश ने किया। रैली में शामिल उप खण्ड अधिकारी कलवारी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि ऐसे सभी उपभोक्ता घरेलू व व्यवसायिक जिनका मूल बिल 30 सितम्बर 2024 तक पांच हजार या उससे अधिक है वे सभी इस योजना का लाभ उठा सकते है। 


अवर अभियंता कलवारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सितम्बर 2024 के मूल बकाया का 30 प्रतिशत जमा कर पंजीकरण होगा बाकी बची धनराशि उपभोक्ताओं को निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा। साथ ही यदि घरेलू उपभोक्ता अपना पंजीकरण 31 दिसम्बर के पहले कराते है तो उनका पूरा अधिभार तथा व्यवसायिक, निजी संस्थान तथा औद्योगिक इकाइयों को 70 प्रतिशत अधिभार से छूट मिल जायेगा। द्वितीय चरण में 01 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक घरेलू उपभोक्ताओ को अधिभार पर 80 प्रतिशत जबकि तृतीय चरण 16 से 31 जनवरी 2025 तक अधिभार पर 70 प्रतिशत छूट मिलेगा। जागरूक रैली में सुरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र, मस्तराम, कृष्ण कुमार आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post