थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट .
ATHNEWS 11 GROUP बस्ती:- लालगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम पंचायत के बेलवाडाडी निवासी एक महिला अपने बाबा की तबियत खराब बताकर मायके जाने के लिए घर से निकली लेकिन मायके नही पहुंची। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चल पाया। थक हार कर पति राजकुमार ने थाने पर तहरीर दिया था। गायब महिला की लालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
आपको बता दे की थाना क्षेत्र के बेलवाडाडी निवासी नैंसी 30 पत्नी राजकुमार 27 नवंबर को दोपहर में पड़ोसी से अपने बाबा राम नरेश की तबियत खराब होने की बात कहकर अपने मायके पाल्हा गांव जाने के लिए घर से निकली। लालगंज पहुंचने पर पति से एक बार बात हुई लेकिन उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। पति राजकुमार दिल्ली में रहकर पालिश पेंट का काम करता है। जब पत्नी का मोबाइल लगातार बंद आने पर पति दिल्ली से घर आया और पत्नी की तलाश करने लगा। काफी खोजबीन करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो राजकुमार ने लालगंज थाने पर पत्नी के गायब होने की तहरीर दी। राजकुमार ने बताया कि नैंसी तीनों बच्चों को घर पर छोड़ कर ही गई है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक ने बताया कि पति के तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। छानबीन किया जा रहा है।
