डेहरी , रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।
डेहरी:- डेहरी विधानसभा के जाने-माने समाजसेवी सह लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने डेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 300 से अधिक बूथों पर लोजपा (रा) के संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाने पर जोर शोर से काम शुरू कर दिया है। सोनू सिंह ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 5 सक्रिय बूथ सदस्यों की एक कमेटी बनाई जा रही है, जिसमें एक प्रभारी भी बनाया जा रहा है, जो बूथ क्षेत्र अंतर्गत डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क कर चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट , बिहारी फर्स्ट के विजन से अवगत कराएगा तथा लोजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करेगा । हर बूथ पर लोजपा (रा) सबसे मजबूत रहे इसी मिशन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी। पूरा डेहरी विधानसभा चिरागमय हो गया है तथा लोग एक बार चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने के लिए डेहरी विधान सभा क्षेत्र से लोजपा रामविलास के प्रत्याशी को भेजने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व हर बूथ पर लोजपा रा इतना मजबूत होगा कि भारी मतों के अंतर से डेहरी विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी की जीत होगी। बहुत कमिटी में सभी वर्गों व महिलाओं तथा युवाओं को उचित भागीदारी दी जा रही है। जो चुनाव में सक्रिय होकर सशक्त रूप से लोजपा रामविलास संगठन के लिए काम करें। सोनू सिंह के साथ रोहतास जिला के प्रधान महासचिव धर्मेंद्र पासवान, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र हरियाली ने भी संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की।
