ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डुमराँव बिधायक के द्वारा सोनवर्षा उच्च विद्यालय का किया गया औचक निरीक्षण-फिर हुआ क्या ?पढ़े खबर विस्तार से।





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


डुमराँव/बक्सर:-आज दिनांक 16-12-2024 दिन सोमवार विद्यालय में अनियमितता बर्दाश नहीं की जायेगी 21 दिसंबर को बुलाई छात्र, अभिभावक, शिक्षाविद संगोष्ठीउच्च विद्यालय सोनवर्षा में अनियमित शिक्षण व्यवस्था, बच्चों की अनुपस्थिति, अनियमितता की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, छात्रों और शिक्षकों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करने और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया गया। 

निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की अनुपस्थिति, शिक्षक और शिक्षण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई । छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति पर भारी असंतोष है । स्कूल की भवन, कक्षाएं भी अनुकूल नहीं पायी गई । कक्षाओं का औचक निरीक्षण में 11वीं की मात्र तीन ही छात्राएं उपस्थित मिली । छात्रों की उपस्थिति के लिए छात्रों और अभिभावकों से सीधा संवाद करने के लिए प्रधानाध्यापक श्री जितेन्द्र सिंह को 21 दिसंबर को मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया गया । यह घोर लापरवाही है कि शिक्षक  समय पर कक्षा में न जाएं । छात्रों की नामांकित संख्या और वास्तविक उपस्थिति में काफी अंतर पाया गया ।  स्कूल में वर्ग कक्ष की खराब स्थिति या आवश्यक सुविधाओं की भारी कमी है । यह स्पष्ट नजर आया कि स्कूल प्रशासन के साथ सामाजिक लोगों की उदासीनता के कारण ही बेहद प्रसिद्ध विद्यालय की यह स्थिति है । 

विद्यालय की गड़बड़ियों को रोकने और सुधार लाने के लिए हम कुछ ठोस कदम उठाएंगे । विद्यालयों में जरूरी अवसंरचना, किताबें, और अन्य शैक्षिक सामग्री का समय पर प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा । परन्तु छात्रों, अभिभावकों और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से भी आग्रह है कि इसमें व्यापक सुधार हेतु सहयोग करें प्रधानाध्यापक को भी विद्यालय की पूरी जानकारी डिजिटल माध्यमों पर उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. 

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के 18 शिक्षक, शिक्षिकाएं, मंटू पटेल,मो०नासिर हसन, विजय सिंह,रवि कुमार, नीरज कुमार,रवि शंकर,अजमेरजी समेत अन्य लोग उपस्थित रहें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post