ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जौनपुर में जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ जिला प्रशासन से युवती ने लगाई गुहार।




जौनपुर :-शहर के पुरूषोत्तमपुर उर्फ पाण्डेयपुर परगना हवेली,तहसील सदर,जौनपुर में स्थित गाटा सं० 86क/0.16200, 78/0. 125हे0, 84/0. 0080हे085/0.0400 हे ० है काश्त करने से रोकने व अवैध तरीके से कब्जा करने के सम्बन्ध में एक युवती ने आज यहां जिला प्रशासन के कार्यालय पर पहुंच कर जिला पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि प्रार्थिनी उपरोक्त पते की स्थायी निवासिनी है।प्रार्थिनी द्वारा गाटा सं० 86क / 0.1620हे0, 78/0.1250 हे0, 84/0.0080हे० 85/0. 0400 हे० पर काबिज दाखिल चले आ रहे है। जिस पर प्रार्थिनी के पट्टीदार त्रिभुवन, दिलीप कुमार, आद्या शंकर, अवधेश कुमार पुत्रगण विश्राम व सुजीत कुमार पुत्र त्रिभुवन, पियारी देवी पत्नी त्रिभुवन और अन्य परिवार के सदस्यों द्वारा भूमि काश्त करने पर आकर मौके पर ट्रैक्टर के सामने लेट जाती है तथा काश्त करने से रोक देते है। जबकि उपरोक्त लोगो का उपरोक्त गाटे से कोई सम्बन्ध नहीं है और मौके पर उपरोक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है, और पूर्व में गम्भीर मुकदमों में वांछित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post