ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दो पंचायत में खुला धान क्रय केंद्र -आखिर कहां ? पढ़े खबर विस्तार से।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट ‌


 एटीएच न्यूज़ 11:-:गढ़वा  जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को दो धान क्रय केंद्र का का शुभारंभ किया गया। खरौंधा पंचायत के जयनगरा व पतीला पंचायत के पतीला गांव में धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया गया। पतीला धान क्रय केंद्र का उदघाटन प्रखण्ड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय व प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। वहीं खरौंधा धान क्रय केंद्र का उदघाटन खरौंधा पंचायत के मुखिया परिखा राम व उप मुखिया रविरंजन कुमार ने किया। खरौंधा धान क्रय केंद्र अध्यक्ष अरविंद कुमार व पतीला धान क्रय केंद्र अध्यक्ष  रामेश्वर मेहता ने कहा की सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप धान की खरीदारी उक्त धान क्रय केंद्र में जारी है। सभी प्रकार के धान की खरीदारी 23 रुपए प्रति किलो के हिसाब से की जाएगी, जिसमें राज्य सरकार किसानों को धान की बिक्री पर प्रति किलो एक रुपए बोनस के रुप में भी देगी।


वहीं किसान को धान बेचने के बाद फिफ्टी पर्सेंट तुरंत पैसा किसानों को देना है व एक सप्ताह के अन्दर पुरे पैसे का भुगतान किया जाएगा वहीं किसान अधिक से अधिक धान की बिक्री कर सकते हैं। द्वय अध्यक्ष ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि किसी भी किसान को कोई दिक्कत न हो। मौके पर पतीला पंचायत समिति मनोज पासवान, पंचायत सचिव संतोष सिंह, बाबू ख़ान, मुन्ना अंसारी, प्रवेश मेहता, हाफिज अंसारी,जय प्रकाश, फुलेंद्र यादव, अमरजीत कुमार, कुंदन साह, चन्द्रदीप मेहता, संजय मेहता, सत्येंद्र राम, हरिद्वार पासवान, प्रवेश मेहता, विकेश कुमार, चन्द्र प्रकाश, देवेन्द्र कुमार मेहता, शशिभूषण मेहता सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post