संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP -दिनांक-02/01/2025 को वादी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि जब ये अपने दोस्त के घर से बकाया राशी लेकर वापस घर लौट रहे थे, तो रास्ते में सहदेव खाप के पास दो मोटरसाईकिल सवार चार व्यक्तियों के द्वारा इनका गाडी रूकवाकर इनके साथ मारपीट कर 10,000/- रूपया एवं गले से लॉकेट छीनकर भाग गया।
इस संबंध में म०वि०वि० थाना कांड संख्या-01/25, दिनांक-02/01/2025, धारा 309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें म०वि०वि० थानाध्यक्ष, म०वि०वि० थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।
उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० फुटेज अवलोकन एवं सूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त 01. रवि कुमार, पि० नरेश मांझी, सा० नावाडीह, थाना डोभी, जिला गया को ग्राम घोड़वाडीह से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त रवि कुमार का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 2800/- रूपया, एक स्मार्ट मोबाईल फोन एवं लूट में उपयोग किए गए मोटरसाईलि बरामद किया गया। पकड़ाए अभियुक्त रवि कुमार के निशानदेही पर राकेश कुमार, स्व० बुटानी यादव, सा० भौरवार, थाना म०वि०वि०, जिला गया को ग्राम अनुराधी से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त राकेश कुमार का विधिवित तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में नगद-5700 रूपया, एक स्मार्ट मोबाईल फोन एवं लूट में उपयोग किए गए एक स्प्लेंडर मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बब्लू कुमार, पि० मुखदेव यादव, सा० वजौरा शिवगंज, थाना डोभी, जिला गया को वजौरा शिवगंज के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त बब्लू कुमार का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में नगद-500 रूपया एवं एक स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
बरामद सामान :-
मोटरसाईकिल-02
नगद-10,000/-रूपया
मोबाईल-03
