ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
पांडू /मुसीखाप:- खेल से मानसिक एवं शारीरिक दोनों तरह का विकास होता है। इसके साथ ही समाज में भाईचारा को विकसित करने का सबसे सशक्त माध्यम खेल है। उक्त बातें पांडू प्रखंड अंतर्गत मूसी खाप में शहीद भगतसिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबला के दौरान विनर एवं रनर ट्रॉफी क्रमशः विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रदान करते हुए विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि हार जीत बड़ी चीज नहीं है। सबसे प्रमुख चीज खेल में भागीदारी है। आज जो जीता है कल हार सकता है। आज जो हारा है कल फिर से जीत सकता है। हां यह जरूरी है कि खेल को खेल भावना से खेला जा़ए। इस मौके पर मूसी खाप की टीम ने फुलिया की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इसी क्रम में विधायक ने कौड़िया एवं मुसीघाप गांव का भी दौरा कर लोगों से अपनी प्रचंड जीत के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी के साथ चंदन चंद्रवंशी के पुत्र की आकस्मिक मृत्यु को लेकर उसके घर परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया तथा कहा कि वह दुखी परिवार के साथ खड़े हैं। इन्हें हर संभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
