सासाराम:-रोहतास जिले के अकोढी़ गोला थाना क्षेत्र में नाली गली के विवाद में विपक्षियों ने एक महिला को पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतीक महिला अकोढी गोला थाना अंतर्गत जतन बिगहा निवासी कमलेश सिंह की 45 वर्षीय पत्नी आशा देवी बताई गई है।
घटना की सूचना पर अकोढी गोला थाना पुलिस ने पहुंचकर महिला की शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया घटना के बाद दोनों पक्षों में आक्रोश है।जिससे गांव में तनाव का स्थिति बना हुआ है। बताया गया कि इस विवाद को लेकर थाना में दोनों पक्षों ने कई बार गुहार लगाया। लेकिन पुलिस ने मामले में पहल नहीं की।जिस कारण अतंत दोनों पक्षों में नाली गली के विवाद में लाठी डंडा रॉड से मारपीट हुआ। मारपीट के दौरान महिला आशा देवी की मौत हो गई।मृतिका आशा देवी के पति कमलेश सिंह ने बताया कि उसके गोतिया परिवार के लोगों ने ही लाठी डंडा रॉड से हमला कर पीट-पीटकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी।
