ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सिहपोखर गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP -आज दिनांक 23/1/2025 थानाध्यक्ष शेरघाटी थाना के द्वारा प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल को संरक्षित किया गया।  


वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 के द्वारा थानाध्यक्ष शेरघाटी डोभी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया। साथ ही डॉग स्क्वाड, एफ०एस०एल० एवं तकनीकी टीम की टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। उक्त टीम के द्वारा इस कांड में संभावित सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है तथा शव की पहचान हेतु तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post